Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टोक्यो ओलंपिक से हटे रोजर फेडरर, पढ़े पूरी खबर

World tennis player Roger Federer has been ruled out of the Tokyo Olympics due to a knee injury. Federer, the 20-time Grand Slam champion, gave this information through his official Twitter handle. He tweeted, 'I unfortunately suffered a knee injury during Wimbledon, due to which I decided that I should withdraw from the Tokyo Olympics.' In fact, Federer is not the first tennis player to have decided not to play in the Tokyo Olympics. Many veteran players have done this before. Spain's Rafael Nadal, who is known as the King of Lala Gravel, has also withdrawn his name from Tokyo. At the same time, Dominic Thiem of Australia has also pulled out of the Olympics. Let us tell you that Nadal and Thiem did not even play in Wimbledon.

दुनिया के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर घुटने की चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विंटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘विंबलडन के दौरान मुझे दुर्भाग्य से घुटने में चोट लगी, जिसके कारण मैंने फैसला लिया कि कि मुझे टोक्यो ओलंपिक से हट जाना चाहिए।’ दरअसल, फेडरर पहले टेनिस खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में न खेलने का फैसला किया हो। इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। लाला बजरी के बादशाह कहने जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल भी टोक्यो से अपना नाम वापस ले चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थिएम भी ओलंपिक से हट चुके हैं। बता दें कि नडाल और थिएम विंबलडन में भी नहीं खेले थे।

Exit mobile version