हरिद्वार – प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की पुलिस द्वारा कई दावे किए जाते हैं वहीं दावों में कितनी सच्चाई है यह हाल ही में हरिद्वार में हुई डकैती से सामने आ गया है । हरिद्वार में शंकर आश्रम के पास ज्वैलर्स शोरूम में हुई तीन करोड़ रूपये की डकैती ने प्रदेश पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।
हरिद्वार में शंकर आश्रम के पास ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शातिर डकैतो ना सिर्फ डकैती की बल्कि दौड़ते हुये अपने कपड़े भी बदल डाले । इतना ही नही पुलिस को उलझाने के लिये बदमाश अलग अलग दिशाओ से भागे है और बार्डर से लेकर सिटी में चेकिंग कर रही पुलिस पूरी तरह पिट गई।
गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है कोविड के चलते बार्डर पर फोर्स तैनात है और जगह जगह बैरियर लगाए गये है । लेकिन इन सब के बावजूद डकैत डकैति कर के फरार हो गए । वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए अब इस मामले को राजधानी से एसटीएफ टीम को भेजा गया है वहीं डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये मॉनिटरिंग करना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग स्वयं मौके पर पंहुच कर अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे सकती है। डकैतो की संख्या 6 से अधिक है इनके दारा इस्तेमाल मोटरसाइकिल हरिदार में बरामद हुई है ।