Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में 3 करोड़ की डकैति, पुलिस को इस तरह चकमा देकर फरार हुए डकैत, डीआईजी नीरू गर्ग ने संभाली कमान

Dehradun – Many claims are made by the state police regarding law and order in the state, while how much truth is there in the claims, it has come to the fore from the recent robbery in Haridwar. A robbery worth Rs 3 crore that took place at a jewelers showroom near Shankar Ashram in Haridwar has put the state police in the dock. In the robbery at the Jewelers Showroom near Shankar Ashram in Haridwar, the vicious dacoits not only robbed but also changed their clothes while running. Not only this, the miscreants have run from different directions to entangle the police and the police who were checking from the border to the city were completely beaten up. It is worth noting that RTPCR report is necessary to enter the state, due to Kovid, force is deployed on the border and barriers have been put in place. But in spite of all this, the dacoits escaped after committing dacoity. While understanding the seriousness of the matter, now the matter has been sent to the STF team from the capital, while DIG Garhwal Neeru Garg has started monitoring for the arrest of the miscreants. According to the information, today DIG Garhwal Neeru Garg can reach the spot himself and give directions after meeting with the officers. The number of dacoits is more than 6, the motorcycle used by them has been recovered in Haridwar.

हरिद्वार – प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की पुलिस द्वारा कई दावे किए जाते हैं वहीं दावों में कितनी सच्चाई है यह हाल ही में हरिद्वार में हुई डकैती से सामने आ गया है । हरिद्वार में शंकर आश्रम के पास ज्वैलर्स शोरूम में हुई तीन करोड़ रूपये की डकैती ने प्रदेश पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।

हरिद्वार में शंकर आश्रम के पास ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शातिर डकैतो ना सिर्फ डकैती की बल्कि दौड़ते हुये अपने कपड़े भी बदल डाले । इतना ही नही पुलिस को उलझाने के लिये बदमाश अलग अलग दिशाओ से भागे है और बार्डर से लेकर सिटी में चेकिंग कर रही पुलिस पूरी तरह पिट गई।

गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है कोविड के चलते बार्डर पर फोर्स तैनात है और जगह जगह बैरियर लगाए गये है । लेकिन इन सब के बावजूद डकैत डकैति कर के फरार हो गए । वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए अब इस मामले को राजधानी से एसटीएफ टीम को भेजा गया है वहीं डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये मॉनिटरिंग करना शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग स्वयं मौके पर पंहुच कर अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे सकती है। डकैतो की संख्या 6 से अधिक है इनके दारा इस्तेमाल मोटरसाइकिल हरिदार में बरामद हुई है ।

Exit mobile version