Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Roadways Employee Angry : नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने किया एक घंटे कार्य बहिष्कार

Roadways Employee Angry

Roadways Employee Angry

Roadways Employee Angry : तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज परिवहन विभाग की ऋषिकेश कार्यशाला से जुड़े कर्मचारियों ने शुक्रवार से एक घंटे का कार्य बहिष्कारकिया। कर्मचारियों ने जल्द वेतन न मिलने पर कार्य बहिष्कार की समयावधि बढ़ाने का एलान भी किया है।

Roadways Employee Angry : कर्मचारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद और रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त बैनर के तले देहरादून मार्ग स्थित कार्यशाला में तैनात कर्मचारियों ने शुक्रवार को 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारी नेता रजनी मोहन ने बताया कि तीन माह से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे कर्मचारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Roadways Employee Angry : कर्मचारियों को भी तीन माह से वेतन नहीं मिला

उन्होंने बताया कि संविदा और ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके बच्चों की स्कूल फीस और अन्य खर्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संगठनों की ओर से प्रबंधन को कई बार पत्र दिया जा चुका है, मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। प्रबंधन की ओर से निगम की आर्थिक हालत खराब होने का हवाला देकर लगातार कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है।

Roadways Employee Angry : कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया

इससे नाराज होकर शुक्रवार से कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया है। शनिवार से कार्य बहिष्कार की अवधि प्रतिदिन आधा घंटा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार से चालक परिचालक भी इस आंदोलन में शामिल होंगे। कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रजनी मोहन, दिनेश नेगी, धीरज असवाल, अंकित शर्मा, देशराज सिंह, माधव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version