Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बगदाद में सड़क किनारे हुआ धमाका, 25 लोगो की मौत

At least 25 people were killed and dozens injured in a roadside bombing in a suburb of Iraq's capital Baghdad on Monday. Iraqi security officials gave this information. Officials said the blast took place in a crowded market in Sadr town. The blast happened a day before Eid-ul-Azha when people were busy shopping in the market. No organization has claimed responsibility for the blast, but Islamic State has claimed responsibility for similar attacks in the area in the past. Earlier in April, at least four people were killed in a car bombing in the city of Sadr. Prime Minister Mustafa al-Kadhimi has ordered the arrest of the commander of the federal police regiment responsible for the area of ​​the market, according to an Iraqi military statement. The statement also said that it is being investigated.

इराक की राजधानी बगदाद के उपनगर में सोमवार को सड़क किनारे हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धमाका सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह धमाका ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे। किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट इलाके में पहले इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है।इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी।इराकी सेना के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार के क्षेत्र के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि इसकी जांच की जा रही है।

 

 

Exit mobile version