Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मालदेवता में साफ हुआ रस्ता , आवागमन शुरु , देखें ताजा तस्वीरें

Dehradun - A relief news is coming out from Maldevta. Let us inform that due to heavy rains, the debris that came flowing in Maldevata has been removed by the administration through JCB machine. At the same time, closed traffic has also started since morning. Let us inform that even now the work of removing the debris is going on, the team of administration and police is present on the spot.

देहरादून – मालदेवता से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । बता दें,कि तेज बारिश के चलते मालदेवता में बहकर आए मलवे को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से हटवा दिया गया है । वहीं सुबह से बन्द आवागमन भी शुरु हो चुका है । बता दें, कि अब भी मलबा हटाने का कार्य जारी है मौके पर प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौजूद है।

बता दें कि भारी बारिश के चलते मालदेवता में बड़ी मात्रा में सड़कों पर मलबा बहकर नीचे आ गया और लोगों के घरों में घुस गया । मालदेवता में झोल गाँव मे भारी मलबा सड़को पर आने से रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई।इसकी वजह से सत्यों ,क्यारा मार्ग और द्वारा गाँव मे जाने के लिए रास्ता ब्लॉक हो गया था।

Exit mobile version