Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, SDRF की टीम ने ऐसे बचाई गर्भवती महिला की जान

Today i.e. on Monday, SDRF was informed by police post Bhatwadi that the road has been completely blocked due to landslide at Sonagar ahead of Bhatwadi on Gangotri National Highway. On receiving the above information, the SDRF rescue team immediately left for the spot to make the route smooth. Near the spot, a 26-year-old woman from Mukhwa village, Karishma, who was pregnant and groaning in labor pain, got stuck due to the road blockage. The said woman was safely crossed from the landslide area by the SDRF team with the help of alternative means in extreme extreme conditions and was sent to the hospital through ambulance.

आज यानी सोमवार को पुलिस चौकी भटवाड़ी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे सोनगर में भूस्खलन होने से मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है। उक्त सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मार्ग सुचारू कराने   तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर निकट ग्राम, मुखवा की एक 26 वर्षीय महिला, करिश्मा जो कि गर्भवती थी एवं प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वही फस गयी। SDRF टीम द्वारा उक्त महिला को अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक साधनों की सहायता से भूस्खलन क्षेत्र से सुरक्षित पार कराया व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version