Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Road Accident In Lal Tappad : शराब पीकर कार चलाना जिंदगी पर पड़ा भारी, मौके पर ही दो की मौत..!

Road Accident In Lal Tappad

Road Accident In Lal Tappad

रिर्पोट– ज्योति यादव

Road Accident In Lal Tappad : लाल तप्पर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीबन 3:45 बजे हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर, साइड में खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर व स्कॉर्पियो में बैठी लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक की हालत गंभीर।

Road Accident In Lal Tappad : साथी घायल हो गए जिन्हें ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया

जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो कार सवार आदित्य (24) बिजनौर निवासी, मोहित (24) हरियाणा का निवासी, खुशी (24) टीरी गढ़वाल व रुचिका (23) विकास नगर निवासी मंगलवार की सुबह करीबन 3:45 बजे हरिद्वार बाईपास से निकल रहे थे।
लाल थप्पड़ के समीप हरिद्वार बाईपास पर एक ट्रक ड्राइवर यामीन (36) काशीपुर निवासी अपने ट्रक के टायर में स्टेपनी लगा कर टायर बदल रहा थाबदल रहा था, तभी अपना नियंत्रण खो चुकी स्कॉर्पियो तेजी से ट्रक ड्राइवर से के ट्रक से टकराई जिससे टायर बदल रहा ड्राइवर स्टेफनी हटने से ट्रक के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में स्कॉर्पियो कार में बैठी लड़की खुशी की भी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आने दो साथी घायल हो गए जिन्हें ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Road Accident In Lal Tappad : शराब के नशे में थे कार सवार–

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो कार से शराब की बोतलें बरामद की। थानाध्यक्ष के अनुसार कार सवार युवा शराब के नशे में थे। जिससे स्कॉर्पियो कार ने अनियंत्रित होकर साइड में खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी।

Exit mobile version