Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

होली के दिन डोईवाला के कुड़कावाला में हुआ सड़क हादसा

ज्योति यादव,डोईवाला। रंगोत्सव होली के पर्व पर जहां लोगों ने एक तरफ गुलाल लगाकर होली मनाई, तो वहीं नशे में धुत लोगों ने हुरदंग भी काटा। बुधवार को होली के अवसर पर कई सड़क हादसे भी हुए, जिसने लोगों को काफी नुकसान भी हुआ। इसी बीच कुड़कावाला के आदर्श ग्राम के बाहर सड़क किनारे होली खेल रहे युवाओं को गाड़ी से टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दुपहर 2:30 से 3 भजे के बीच का है, जहां एक बाइक सवार ने सावन पुत्र पप्पू निवासी वार्ड 17 आदर्श ग्राम कुड़कावाला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घायल का सर फट गया, जिसे आननफन्न मे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। साथ ही अन्य कई लोगो को भी हल्की फुल्की चोटे आई।

Exit mobile version