Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Road Accident Due To Mobile : मोबाइल चलाने से हुई सड़क दुर्घटना

Road Accident Due To Mobile

Road Accident Due To Mobile

रिपोर्ट,ज्योति यादव

Road Accident Due To Mobile : डोईवाला। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने के कारण एक कार चालक ने शुक्रवार शाम को रानीपोखरी के शनिमंदिर के सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से गाड़ी उतार दी। दुर्घटना में किसी की जान माल की कोई हानि तो नही हुई परंतु सड़क किनारे ऑटो का इंतज़ार कर रही दो लड़किया हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची।

Road Accident Due To Mobile : बड़ी दुर्घटना होने से टली।

आपको बता दे कि हरीश बिजल्वाण जो कि उसी रोड से गुजर रहे थे उनके अनुसार उम्र दराज वाहन चालक गैरसैंण से देहरादून की ओर अपनी वेगनार गाड़ी UK079108 से आ रहा था। मोबाइल पर बात करने के कारण वह व्यक्ति अपने रास्ते से आगे निकल गया और जैसी उसी ज्ञात हुए की वह अपनी मंजिल के रास्ते से गलत आ गया है।

Road Accident Due To Mobile : मौके पर रानीपोखरी पुलिस बल बचाव में लगी

तो जल्द बाज़ी के चलते उन्होंने कार घुमानी चाही, परंतु घबराहट के मारे उनकी गाड़ी तेज़ी में घूम गई और गनीमत ये रही कि दोनों लड़किया बच गई। परन्तु उनकी गाड़ी सड़क किनारे सुरक्षा दीवार से उतर गई। चालक को हल्की चोट आई है गाड़ी में वह व्यक्ति ही अकेले सवार था । गनीमत रही की कोई हताहत नही हुआ, मौके पर रानीपोखरी पुलिस बल बचाव में लगी।

Exit mobile version