Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारी बारिश के चलते उफान पर नदी, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Chamoli - The picture is near Lambagad on Badrinath National Highway, suddenly a rainy drain near Lambagad came in spate, which has closed the Badrinath National Highway. Indian Army personnel were traveling on the Badrinath National Highway, seeing the road being closed, Indian Army personnel took the lead and tried to open the closed road. It is being told that due to heavy rains, huge potholes have formed in Lambagad in which Indian Army personnel are trying to fill stones. However, later the NH staff reached the spot and now efforts are being made to open the route with a machine. facing.

चमोली – तस्वीर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़  के पास की है लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाले उफान पर आ गया जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना के जवान आवागमन कर रहे थे मार्ग को बंद होते देख भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल दिया और बंद सड़क को खोलने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते लामबगड़ में बड़े बड़े गड्ढे हो गये है जिसमें भारतीय सेना के जवान पत्थर भरने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बाद में एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अब मशीन से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं जिससे आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version