Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारी बारिश का खतरा, प्रदेश में रेड अलर्ट जारी

Dehradun: A big news is coming about the state's weather. According to the information, the Meteorological Department has issued a red alert in many districts of the state. Due to the Red Alert, heavy to very heavy rainfall may occur at some places in Dehradun, Uttarkashi, Chamoli and Pithoragarh districts in the next 24 hours. Whereas Tehri, Rudraprayag, Pauri, Bageshwar, Nainital and Haridwar are also likely to receive rain. It is worth noting that in some places of the state, along with the roaring sky, the celestial lightning can also fall. If you talk about the capital, Dehradun, the weather here was seen cold since Wednesday morning. At the same time, there was strong wind and light rain during the day.

देहरादून: प्रदेश  के मौसम को लेके एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में रेड अलर्ट जारी कर दिया है । रेड अलर्ट के चलते अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भी बारिश होने संभावना है ।गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में बादल गर्जने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है । बात अगर राजधानी देहरादून करें तो यहां बुधवार सुबह से ही मौसम में ठंडक नजर आ रही थी । वहीं दिन के समय तेज हवा और हल्की बारिश होने लगी।

Exit mobile version