देहरादून: प्रदेश के मौसम को लेके एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में रेड अलर्ट जारी कर दिया है । रेड अलर्ट के चलते अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भी बारिश होने संभावना है ।गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में बादल गर्जने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है । बात अगर राजधानी देहरादून करें तो यहां बुधवार सुबह से ही मौसम में ठंडक नजर आ रही थी । वहीं दिन के समय तेज हवा और हल्की बारिश होने लगी।