Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रमिक दिवस पर विशेष बच्चों को बताया शिक्षा का अधिकार

Right to education told to special children on Labor Day

ज्योति यादव डोईवाला : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पिछड़ी बस्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों सहित बेटियों को सशक्त बनाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं एवं बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया और बच्चों को अभिभावकों के साथ मिलकर काम नहीं करने के लिए समझाया गया और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया।

बच्चों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों को पूरा करने उनके सपनों को साकार करने हेतु एक नयी दिशा में उड़ान भरने और अपनी पहचान बनाने हेतु पढ़ाई-लिखाई करना हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा छोटे छोटे प्रश्न मंच के तहत मौखिक जवाब सवाल किए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें संस्था द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों को समझाया कि आपसी मतभेद भुलाकर समभाव समरसता सामाजिक सोहार्द से मिलकर आनंदपूर्वक रहने हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान विशेष सराहनीय सहयोग सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी रामरति कोल, श्यामलाल कोल, प्रेमलाल कोल, रमेश गुननु कोल, रामकुमार बुद्धु लाल कोल, सुदामा, आकाश, मोनिका, ज्योति, गीता, रुपा, वंदना, आदिवासी सभी आसपास के क्षेत्र वासियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version