उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

लूट मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF और कनखल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चढ़ा हत्थे।

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और कनखल थाना पुलिस ने ढाई हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तरप्रदेश के इस्लामनगर थाना भोजपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा। वो दो सालों से फरार चल रहा था और उसपर इनाम रखा गया था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने इनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार के थाना कनखल की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती के मुकदमे में दो वर्षों से फरार चल रहे आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

बीते 15 और 16 सितंबर 2018 की रात में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में श्री विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उन्हें और परिजनों के साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी ज्वेलरी, नकदी और बैग में रखे कागजात लूट लिए गए। विवेचना के दौरान इस घटना में आठ अपराधियों का संलिप्त होना सामने आया था, जिसमें से तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा नगद पुरस्कार घोषित किया गया। गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था।

एसटीएफ के उप निरीक्षक उमेश कुमार और कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अभियुक्त के संबन्ध में लगातार प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया। इसके आधार पर कनखल पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा कल रात को आरोपित को इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0