Revealed By Police In Rishikesh : रायपुर ऋषिकेश और सैदपुर में हुई लूट का आज पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए, सपेरा गैंग के 5 लोगों को bol गिरफ्तार किया। वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया, कि इन लोगों का चोरी करने का तरीका रात्रि में होता है । यह लोग जंगल के किनारे और बंद घरों की रेकी कर वहां पर वारदात को अंजाम देते हैं। साथ ही यदि कोई परिवार का सदस्य जाग जाए तो उस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। जिसके चलते इनके पास से लगभग ₹345000 के लगभग का माल बरामद किया गया। साथ ही एसएसपी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा ₹5000 की नकद राशि का इनाम देने की घोषणा की गई।