Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–बुल्लावाला में घर में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षा स्थान पर पहुंचा

ज्योति यादव,डोईवाला। मारखम ग्रांड के बुल्लावाला गांव में देर रात जंगल से आया पानी एक घर में घुस गया।  जिसमें घर के 5 लोग फंस गए सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेसक्यू अभियान चलाया।

 

अभियान में भाजपा नेता राजेंद्र तड़ियाल ने मदद की पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से पानी से कच्चा बांध टूट गया था। इसका पानी बुल्लावाला निवासी योगेश भारद्वाज के घर में घुस आया सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सभी के सहयोग से परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इसके अलावा झबरा वाला में मोहम्मद सफी के डेरे में पानी घुस आने से काफी नुकसान हुआ झबरावाला जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने पुल को भी क्षति पहुंची है पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रशासन की ओर से तत्काल राज सामग्री पहुंचाई गई और सहायता राशि उपलब्ध कराए जा रही हैं।

Exit mobile version