Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Request For Appointment Of Officer : डोईवाला में नए तहसीलदार और प्रोटोकॉल अधिकारी की नियुक्ति की मांग

Request For Appointment Of Officer

Request For Appointment Of Officer

रिर्पोट – ज्योति यादव

Request For Appointment Of Officer : डोईवाला। निवर्तमान तहसीलदार के एक सप्ताह पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद भी अभी तक डोईवाला तहसील में किसी नए तहसीलदार की नियुक्ति नहीं होने के कारण छात्रों सहित अन्य व्यक्तियों को प्रमाण पत्र आदि बनवाने में हो रही परेशानी को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।

Request For Appointment Of Officer : तहसील में तहसीलदार महोदय का होना अति आवश्यक

शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि एक सप्ताह से तहसील में तहसीलदार के न होने के कारण स्कूली छात्रों को स्कूल तथा आईं टी आई आदि में एडमिशन लेने के लिए जरूरी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है तथा अन्य लोगों के कार्य भी  बाधित हो रहे हैं जिसके लिए तहसील में तहसीलदार महोदय का होना अति आवश्यक है।

Request For Appointment Of Officer : तहसील में एक प्रोटोकाल अधिकारी की भी आवश्यक

इसके अलावा नजदीक हवाई अड्डा होने के कारण तहसीलदार को वी आई पी ड्यूटी पर भी जाना पड़ता है इसलिए कार्य बाधित न हो तहसील में एक प्रोटोकाल अधिकारी की भी आवश्यक है। किसान मोर्चे के नेताओं ने उप जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समाधान की मांग की।

Request For Appointment Of Officer : किसान नेताओं को आश्वस्त करते हुए शीघ्र समाधान करने का आश्वासन

उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने किसान नेताओं को आश्वस्त करते हुए शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्य रूप से संयुक्त किसान मोर्चे के अध्यक्ष ताजिन्दर सिंह, बलबीर सिंह, उमेद बोरा, मोहित उनियाल, एडवोकेट महेश लोधी आदि प्रमुख थे।

Exit mobile version