Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

2024 में रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में फिर से लौटेगी – डोनाल्ड ट्रंप  

Former US President Donald Trump has broken his silence for the first time since leaving the White House and Oval Office last year. Trump said at the North Carolina Republican Convention that "we will win North Carolina once again. The groundwork is underway for this. We will move the great state of North Carolina forward in a year. Significantly, North Carolina is considered a Republican stronghold." Republicans have won North Carolina in 11 of the past 13 presidential elections. Democrats Jimmy Carter and Barack Obama also won here in 1976 and 2008 respectively. Donald Trump also reached the White House after winning the 2020 North Carolina election. In the US election last year, the Republican Party could not come to power again. Even after the election results, Donald Trump could not accept his defeat. Donald Trump tweeted and claimed himself 5 hours after announcing the victory of the Democratic Party and Joe Biden in the election results. He alleged massive fraud in the election process. Trump tweeted, 'Supervisors were not allowed to enter the counting room. I have won this election and I have got 7 crore 10 lakh votes.

पिछले साल व्हाइट हाउस और ओवल ऑफिस छोड़ने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उत्तरी कैरोलिना रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा कि “हम उत्तरी कैरोलिना एक बार फिर से जीतेंगे  इसके लिए जमीनी स्तर पर काम चालू है। हम एक साल में उत्तरी कैरोलिना के महान राज्य को आगे बढ़ाएंगे गौरतलब है कि उत्तरी कैरोलिना रिपब्लिकन का गढ़ माना जाता है। रिपब्लिकन ने पिछले 13 राष्ट्रपति चुनावों में से 11 में उत्तरी कैरोलिना जीता है। डेमोक्रेट जिमी कार्टर और बराक ओबामा भी क्रमशः 1976 और 2008 में ही यहां जीते थे। डोनाल्ड ट्रंप भी 2020 के नॉर्थ कैरोलिना से चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस पहुंचे थे।

पिछले साल अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आ पायी । चुनाव नतीजों के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाए थे। चुनाव परिणामों में डेमोक्रेटिक पार्टी और जो बाइडेन की जीत की घोषणा के 5 घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया और खुद के जीतने का दावा किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘सुपरवाइजर्स को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वोट मिले हैं।

 

Exit mobile version