देहरादून: इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड के दौरान संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाते हुए परेड का आयोजन किया जायेगा।गणतन्त्र दिवस की रैतिक परेड में 8 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। जबकि पिछले वर्षों में रैतिक परेड के दौरान 12 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जाता था। इस वर्ष रैतिक परेड में आईटीबीपी, आर्मी, जनपद पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी, होमगार्डस तथा एनसीसी के प्लाटून ही परेड में भाग लेंगी। यही नहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते इस वर्ष रैतिक परेड पैवेलियन ग्राउन्ड से मार्च पास्ट शुरू कर लैंसडाउन चौक, कनक चौक होते हुए डूंगा हाउस के सामने से परेड ग्राउण्ड में प्रवेश करेगी तथा मंच के सामने से मार्च पास्ट कर पानी की टंकी के पास पार्किंग से होते हुए रोजगार तिराहे से वापस पैवेलियन ग्राउण्ड की ओर जायेगी। सोशल डिस्टेन्सिंग में प्लाटूनो के मार्च पास्ट के लिए परेड ग्राउण्ड के प्लेटफार्म की चौड़ाई को बढाया गया है। इसके अतिरिक्त रैतिक परेड में आने वाले विशिष्ट महानुभावों के चलते पार्किंग एंव सुरक्षा व्यवस्था के प्रभावी इन्तेजाम की योजना तैयार की गयी है। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।