Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Repeated Talk On Uniform Civil Code : सीएम धामी और श्रीश्री रविशंकर ने हरकी पैड़ी पर की गंगा आरती

Repeated Talk On Uniform Civil Code

Repeated Talk On Uniform Civil Code

Repeated Talk On Uniform Civil Code : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने हरकी पैड़ी पर गंगा आरती की। मुख्यमंत्री और श्रीश्री रविंशकर ने सोनी कंपनी की ओर से सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी पर किए सौंदर्यीकरण कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि में दो धाम यात्रा के लिए जल्द ही यात्री रेल से भी जा सकेंगे।

Repeated Talk On Uniform Civil Code : स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया

उन्होंने कहा कि 2024 तक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा। हरकी पैड़ी पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंच शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया।

Repeated Talk On Uniform Civil Code : नवीनीकरण समेत कई अन्य कार्य कराए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर, सोनी कंपनी के अधिकारी संजय भटनागर हरकी पैड़ी विकास परियोजना के पूर्ण होने और उसे श्रीगंगा सभा को सौंपने के अवसर पर हरकी पैड़ी पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। सोनी कंपनी ने सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी पर दो स्वागत द्वार, गंगा के मूल के भित्ति चित्र डिजायन, तीर्थयात्रियों के लिए जूता स्टैंड की व्यवस्था, गंगा सभा कक्ष का नवीनीकरण समेत कई अन्य कार्य कराए हैं।

Repeated Talk On Uniform Civil Code : देवभूमि को बेहतर प्रदेेश बनाने में उनकी सरकारी जुटी हुई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में सिविल यूनिफॉर्म कोड के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। अब इसे लागू करने के लिए एक्सपर्ट की एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें सुप्रीम के सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसका ड्राफ्ट जल्द ही बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि को बेहतर प्रदेेश बनाने में उनकी सरकारी जुटी हुई है।

 

 

Exit mobile version