देहरादून : गढ़वाल डीआईजी नीरु गर्ग ने हाल ही में मैदान में डटे कई दारोगाओं का ट्रांसफर पहाड़ और पहाड़ में तैनात दारोगाओं को मैदान में ट्रांसफर किया है। लेकिन अभी ज्यादातर फोर्स कुंभ ड्यूटी में तैनात की गई है जिसके बाद ट्रांसफर लिस्ट में शामिल इंस्पेक्टर औऱ उपनिरीक्षकों को नए तैनाती स्थल पर नहीं भेजा गया है। जिसके बाद अब डीआईजी ने सभी जिलों के कप्तानों को फरमान जारी किया है। जी हां डीआईजी नीरु गर्ग ने तबादला लिस्ट में शामिल सभी दारोगाओं को अब 3 दिन के अंदर रिलीव करने के आदेश कप्तानों को दिए हैं।
बता दें कि डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरु गर्ग के अनुसार जिलों के कप्तानों को तीन दिनों के अंदर ट्रांसफर हुए पुलिस अधिकारियों को रिलीव करने के निर्देश दिये गए है। तीन दिनों के बाद कप्तानों से रिपोर्ट मांगी जाएगी। लेकिन अधिकतर दारोगा कुंभ ड्यूटी में तैनात है। कुंभ खत्म का फरमान जारी नहीं हुआ है। कुंभ जारी है ऐसे में जिन दारोगाओं को ट्रांसफर किया है वो खुद असमंसजस में हैं कि वो करे तो क्या करे। क्योंकि उनकी तैनाती कुंभ में की गई है। उनको ड्यूटी से रिलीव करने का आदेश जारी नहीं हुआ है ऐसे में डीआईजी ने ट्रांसफर हुए दारोगाओं को रिलीव करने के आदेश दिए हैं।