ज्योती यादव,डोईवाला। अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की ओर से प्रेम नगर बाजार स्थित गुरुद्वारा खेड़ा मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, हवन यज्ञ और भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए श्रद्धालुओं ने विधि विधान से प्रभु श्री राम का पूजन अर्चना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
समाजसेवी मोनू भट्ट भूपेश प्रजापति और सुनील गिरी आदि ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हम सब के आदर्श हैं हमें उनके बताएं आदर्शों पर चलना चाहिए।
समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि समाज का सशक्तिकरण तभी हो सकता है जब हम प्रभु श्री राम के बताएं मार्ग का अनुसरण करेंगे।
इस दौरान सुरेश पुंडीर, अवतार सिंह, सुरेंद्र लोधी,अग्रिम यादव, भोला आदि तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।