Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तप्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल

here is a steady decline in the cases of corona in Uttar Pradesh. In the last 24 hours, only 213 infected have been found in the state. At the same time, not a single infected has been found in Mahoba district. At the same time, in view of this, two hours relaxation has been given in Night Corona Curfew in all the districts from Monday i.e. today. Now malls have also opened in the state. Apart from this, seating has also been allowed in restaurants with 50 percent capacity. However, the weekend curfew will continue in UP for now. Meanwhile, on Monday, the Yogi government has taken another big decision. From now on, the religious place will open on Saturday and Sunday with the Kovid protocol. The Chief Minister directed that the shrines would remain open during the weekly bandh period. Only 5 devotees will be present at a time. On Monday, the government has issued its guidelines. Industrial units should also be kept operational. Workers and workers are allowed to move. The behavior of the police force should be sensitive. It should be ensured that there is no unnecessary crowd anywhere.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।  बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 213 संक्रमित मिले हैं। वहीं, महोबा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, इसको देखते हुए सभी जिलों में सोमवार यानि आज से नाइट कोरोना कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी गई है। प्रदेश में अब मॉल भी खुल गए हैं। इसके अलावा रेस्त्रां में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठने की इजाजत दी गई है। हालांकि यूपी में अभी वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच सोमवार को योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि साप्ताहिक बंदी की अवधि में धर्मस्थल खुले रहेंगे। एक समय में 5 श्रद्धालुओं ही उपस्थिति होंगे। सोमवार को सरकार ने इसका दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाए। श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है। पुलिस बल का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए। कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version