Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राहत भरी खबर – राज्य में आज पहुचेंगे ‘7500  रेमडिसिविर’ इंजेक्शन

Dehradun - On one side there is a growing corona where on the other side, there is also a news of relief. Let me tell you that the state is going to get 7500 Remedicivir injections today. Yes, on the instructions of the state Chief Minister Tirath Singh Rawat, the state plane was sent to Ahmedabad this morning. According to the information, this special aircraft of the state government will reach Uttarakhand by late tonight with the consignment of Remedicivir injection. Tirath Singh Rawat has given some important instructions to the Health Department even before the consignment of Remedicivir Injection reached the state. The CM said that in all districts, adequate quantity of Remedicivir injections should be sent, deciding the consumption and ratio of Remedicivir injection. At the same time, the Chief Minister also said that no state resident who suffers from Corona infection should lack Remedisivir injection. It is worth noting that due to the availability of 7500 Remedicivir, there will no longer be a shortage of Remedicivir Injection in the state for the next few days.

देहरादून – प्रदेश में एक ओर जंहा कोरोना लगातार बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राहत भरी खबर भी सामने आ रही है । आपको बता दें, कि प्रदेश को आज 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त होने जा रहे है  । जी हां राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर आज सुबह ही स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था । जानकारी के अनुसार राज्य सरकार का यह विशेष विमान रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर आज रात तक उत्तराखंड पहुँचेगा ।  रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप प्रदेश में पहुचने से पहले ही तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को कुछ अहम निर्देश दिए है । सीएम ने कहा है कि सभी जिलों में रेमडिसिविर इंजेक्शन के खपत और अनुपात तय करते हुए पर्याप्त मात्रा में रेमडिसिविर इंजेक्शन भेज दिए जाएं । साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेश वासी को रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी ना हो । गौर करने वाली बात यह है कि 7500 रेमडिसिविर के मिलने से अब प्रदेश में अब अगले कुछ दिनों तक रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी ।

 

 

Exit mobile version