Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश के लोगो को राहत, प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज देने के आदेश जारी

Dehradun - A relief news is coming for the people living in the state. Let us tell you that now 20 kg of food grains will be given on every ration card in the state. Yes, from May to July, 20 kg grains (10 kg wheat and 10 kg rice) will be given on each ration card. It is important to note that Secretary Khagh Sushil Kumar has issued orders in this regard. The Kagh Secretary issued the order stating that currently, under the State Khagh Scheme, per ration card holders from the quarry allocated under the Tight over Allocation, two and a half kilograms of rice at ₹ 11 per kilogram and 8 rupees 60 paise per kilogram. Kg of wheat is being given. At the same time, the Secretary also stated that in view of the difficult times like the Corona epidemic, this order has been issued. At the same time, under the State Food Scheme, ration card holders will be given ten kg of wheat at the rate of eight rupees 60 paise and ten kilograms of rice for 11 rupees per kg for three months.

देहरादून –  प्रदेश में रह रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि अब प्रदेश में प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज दिया जाएगा । जी हां मई से जुलाई तक प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज जिसमें (10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल) दिया जाएगा ।  गौरतलब है कि सचिव खाघ सुशील कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं

खाघ सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य खाघ योजना के तहत प्रति राशन कार्ड धारकों को टाइट ओवर एलोकेशन के तहत आवंटित खदान से ₹11 प्रति किलोग्राम के हिसाब से ढाई किलो चावल और 8 रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से 5 किलो गेहूं दिया जा रहा है ।साथ ही सचिव ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी जैसे कठिन समय को देखते हुए , यह आदेश जारी हुए है । वहीं राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दस किलो गेहूं और 11 रुपये किलो के हिसाब से दस किलो चावल दिया जाएगें।

Exit mobile version