देहरादून – प्रदेश में रह रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि अब प्रदेश में प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज दिया जाएगा । जी हां मई से जुलाई तक प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलो अनाज जिसमें (10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल) दिया जाएगा । गौरतलब है कि सचिव खाघ सुशील कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं
खाघ सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य खाघ योजना के तहत प्रति राशन कार्ड धारकों को टाइट ओवर एलोकेशन के तहत आवंटित खदान से ₹11 प्रति किलोग्राम के हिसाब से ढाई किलो चावल और 8 रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से 5 किलो गेहूं दिया जा रहा है ।साथ ही सचिव ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी जैसे कठिन समय को देखते हुए , यह आदेश जारी हुए है । वहीं राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दस किलो गेहूं और 11 रुपये किलो के हिसाब से दस किलो चावल दिया जाएगें।