दिल्ली से राहत भरी खबर, घट रहा कोरोना का आंकड़ा
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 115 मामले आए और चार लोगों की मौत हुई। 96 दिन बाद यह दैनिक मौतें की सबसे कम संख्या है। इससे पहले 21 मार्च को एक व्यक्ति ने जान गंवाई थी। उसके बाद यह आंकड़ा चार और इससे ज्यादा ही रहा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 198 मरीज स्वस्थ हुए। फिलहाल 1680 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अस्पतालों में 1044 रोगी भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 503 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर केंद्रों में 12 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में छह रोगी हैं।
विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 77,477 जांच की गई। कुल जांच में आरटीपीसीआर प्रणाली से 54,739 और रैपिड एंटीजन से 22,738 टेस्ट हुए। इस दिन 0.15 प्रतिशत सैंपल संक्रमित मिले, यानी अब एक हजार जांच पर एक ही व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहा है। दिल्ली में अभी तक 2 करोड़ 11 लाख नमूनों की जांच हो चुकी हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 2048 रह गई है।