देहरादून – प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है जिससे आमजन सहित प्रशासन काफी चिंताजनक स्थिति में है । प्रदेश में बढ़ते खतरे के बीच राजधानी देहरादून से एक राहत भरी खबर सामने आई है । आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से राजधानी देहरादून में कोरोना मरीजों के आंकड़े में गिरावट देखी गई है । जी हां पिछले 3 दिनों से राजधानी में कोरोना महामारी के ढाई हजार से कम मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी राजधानी देहरादून से 9 हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग हुई थी जिसमें जिले में 2201 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, हालांकि ये आंकड़ा प्रदेश के बाकि जिलो के मूकाबले सबसे अधिक है । लेकिन और दिनो की बात करें तो देहरादून से आया कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा कम है ।
राजधानी देहरादून देश में कोरोना संक्रमित के मामले टॉप संक्रमित जिलों में से एक है । वहीं कोरोना के मामलों में गिरावट आना राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है ।