Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राहत : आज उत्तराखंड पहुंचेगी 1 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन

Dehradun. Relieving news of the rising corona epidemic in Uttarakhand has come to the fore. Let me tell you that today 1 lakh 20 thousand vaccine is going to reach Uttarakhand. Due to this, what is being done is that there will be no shortage of vaccine in the state for a few days, so now the vaccination of people aged 18 to 44 years will also be started. According to the information given by the State Immunization Officer, Dr. Kuldeep Singh Mertolia, 1 lakh doses of vaccine reached the capital Dehradun on Monday. At the same time, they were also distributed to the districts till Monday evening, so that the vaccination campaign could be conducted as before. He also said that this vaccine consignment is for those above 45 years of age. There are 710 centers for Kovid vaccination centers in the state. District level teams are ensuring availability of vaccines at all centers.

देहरादून- उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना महामारी के बीत राहत भरी खबर सामने आई है । आपको बता दें, कि आज उत्तराखंड में 1 लाख 20 हजार वैक्सीन पहुचने वाली है । जिसके चलते ये क्यास लगाए जा रहे है कि अब राज्य में कुछ दिनो तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी, लिहाजां अब 18 से 44 साल के उर्म वाले लोगो का टीकाकरण भी शुरु हो जाएगा ।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया की ओर से दी जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को वैक्सीन की 1 लाख खुराक राजधानी देहरादून पहुंच गई थीं। वहीं सोमवार की शाम तक इन्हें जिलों को वितरित भी कर दिया गया था , ताकि टीकाकरण अभियान पूर्व की भांति संचालित किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी  बताया कि वैक्सीन की यह खेप 45 से अधिक उम्र वालों के लिए है। राज्य में 710 केंद्र कोविड टीकाकरण केंद्र लिए बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता जिला स्तर की टीमें सुनिश्चित कर रही हैं।

Exit mobile version