देहरादून- उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना महामारी के बीत राहत भरी खबर सामने आई है । आपको बता दें, कि आज उत्तराखंड में 1 लाख 20 हजार वैक्सीन पहुचने वाली है । जिसके चलते ये क्यास लगाए जा रहे है कि अब राज्य में कुछ दिनो तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी, लिहाजां अब 18 से 44 साल के उर्म वाले लोगो का टीकाकरण भी शुरु हो जाएगा ।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया की ओर से दी जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को वैक्सीन की 1 लाख खुराक राजधानी देहरादून पहुंच गई थीं। वहीं सोमवार की शाम तक इन्हें जिलों को वितरित भी कर दिया गया था , ताकि टीकाकरण अभियान पूर्व की भांति संचालित किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की यह खेप 45 से अधिक उम्र वालों के लिए है। राज्य में 710 केंद्र कोविड टीकाकरण केंद्र लिए बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता जिला स्तर की टीमें सुनिश्चित कर रही हैं।