Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालातो को लेकर, चीन ने दी अपने नागरिकों को सलाह  

China has given this advisory to its citizens present in Afghanistan at a time when violence between Afghan security forces and the Taliban has flared up in recent weeks. Along with this, terrorists have also captured many new districts of Afghanistan. The Chinese embassy in Afghanistan has asked Chinese citizens to leave the war-torn country immediately in view of the Taliban occupying new territories before the withdrawal of US and NATO troops, South China Morning Post reported. It has asked Chinese citizens and organizations to exercise extra vigilance and strengthen emergency preparedness. According to the agreement between the US and the Taliban in Doha on 29 February 2020, international troops are to withdraw from Afghanistan by September.

अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को चीन ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब हाल के सप्ताह में अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच हिंसा और भड़क गई है। साथ ही आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के कई नए जिलों पर भी कब्जा कर लिया है।साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार अफगानिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नागरिकों से कहा है कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों की वापसी से पहले तालिबान के नए क्षेत्रों पर कब्जा कर लेने के मद्देनजर वे तत्काल युद्धग्रस्त देश को छोड़ दें।इसने चीनी नागरिकों व संगठनों से कहा है कि अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आपात तैयारी मजबूत करें। अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी 2020 को दोहा में हुए समझौते के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को सितंबर तक अफगानिस्तान से वापसी करनी है।

Exit mobile version