अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान में बिगड़ रहे हालातो को लेकर, चीन ने दी अपने नागरिकों को सलाह
अफगानिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को चीन ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब हाल के सप्ताह में अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच हिंसा और भड़क गई है। साथ ही आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के कई नए जिलों पर भी कब्जा कर लिया है।साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार अफगानिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नागरिकों से कहा है कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों की वापसी से पहले तालिबान के नए क्षेत्रों पर कब्जा कर लेने के मद्देनजर वे तत्काल युद्धग्रस्त देश को छोड़ दें।इसने चीनी नागरिकों व संगठनों से कहा है कि अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आपात तैयारी मजबूत करें। अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी 2020 को दोहा में हुए समझौते के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को सितंबर तक अफगानिस्तान से वापसी करनी है।