Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, रहें सावधान

Dehradun - The people of the state are not going to get relief from the monsoon havoc in Uttarakhand, because the Meteorological Department has once again issued a warning. Has been done. Orange alert has been issued in the rest of the districts till July 29. The next few days are going to be sensitive for the state. The Meteorological Department has advised people to be alert. Looking at the way the pictures of the devastation from the mountains of Uttarakhand to the plains are coming out due to the monsoon, once again the weather forecast Warning can increase people's problems. According to the Meteorological Department, there is a possibility of extremely heavy rain in Pithoragarh, Bageshwar, Nainital, Pauri, Dehradun districts on Monday. There will be an orange alert of heavy to very heavy rain in the rest of the districts. On 27th, there will be a red alert of extremely heavy rain in Pithoragarh, Bageshwar, Nainital, Pauri, Dehradun. Orange alert will be there for very heavy rain in other districts. On 28, there is a possibility of heavy to very heavy rain, heavy showers at some places in Uttarkashi, Dehradun, Tehri, Pauri, Nainital, Pithoragarh. On 29, there is a possibility of heavy to very heavy rain and heavy showers in these six districts. According to the Director of Meteorological Department Bikram Singh, there may be rock fall, landslides, debris in the roads, water logging in low-lying areas in sensitive areas.

देहरादून – उत्तराखंड में मानसूनी कहर से अभी प्रदेश वासियों को राहत नही मिलने वाली है,क्योकि मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी कर दी है।उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए 26 और 27 के लिए कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में 29 जुलाई तक लगातार ऑरेंज  अलर्ट किया गया है। अगले कुछ दिन राज्य के लिए संवेदनशील रहने वाला है।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।जिस तरह से मानसून से उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है उसको देखते हुए एक बार फिर मौसम की चेतावनी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी, देहरादून जिले में अत्यंत भारी बारिश की संभवना है। बाकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 27 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौडी, देहरादून में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा।अन्य जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 28 को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, तीव्र बौछार होने की संभावना है। 29 को भी इन्हीं छह जिलों में कहीं कहीं भरी से बहुत भारी बारिश व तीव्र बौछार की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, संवेदनशील इलाकों मे चट्टान गिरने, भूस्खलन, सड़कों में मलबा आने, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।

Exit mobile version