डोईवाला – भारतीय किसान यूनियन टिकैत उत्तराखंड की प्रदेश महामंत्री चौधरी रणबीर सिंह के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई जिसमें गढ़वाल मंडल महामंत्री हरेंद्र बालियान गढ़वाल मंडल युवा महामंत्री गुरविंदर सिंह चांदमारी अध्यक्ष बलवीर सिंह , बलवंत सिंह, युवा मीडिया प्रभारी सोनू सिंह सहित सभी की मौजूदगी में आज युवा पदों की नियुक्ति आज दिनांक 7-7- 2021 में गन्ना सोसाइटी में की गई ।जिसमें तहसील अध्यक्ष कमल अरोड़ा युवा तहसील अध्यक्ष मनीष कुमार , युवा अध्यक्ष बालावाला प्रदीप कुमार, युवा अध्यक्ष कारगी चौक मोहम्मद अमजद युवा अध्यक्ष धर्मुचक हरदीप सिंह , युवा अध्यक्ष खेरी मनिंदर सिंह , युवा सचिव धर्मुचक अमित चौहान , युवा अध्यक्ष पासवान समाज सोनू पासवान , युवा सचिव डोईवाला तहसील इकबाल सिंह , युवा अध्यक्ष शेरगढ़ ग्राम गुरदीप सिंह , युवा उपाध्यक्ष शेरगढ़ चरणजीत सिंह , युवा सदस्य राजपुर ऋषि कर्णवाल आदि उपस्थित रहे हैं ।