Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पदों पर निकली भर्तियां

अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो पंजाब में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है. पंजाब के विद्यालयी शिक्षा ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालयी शिक्षा विभाग पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट  educationrecruitmentboard.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्री प्रायमरी टीचर के 8393 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन की आखिरी तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को इससे संबंधी जरूरी दिशा निर्देश सावधानीपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। प्री प्राइमरी टीचर के लिए अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा नर्सरी एजुकेशन में कम से कम एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 10वीं कक्षा पंजाबी भाषा में जरूर होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
प्री प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी व अन्य के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं तथा एससी एसटी के लिए यह शुल्क 500 रुपए होंगे। आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी, जिसके लिए 1 दिसंबर से पंजाब शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Exit mobile version