Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में निकली 50 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा , अभी करें आवेदन

The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) has issued a notification on its official website inviting applications for the Preliminary Eligibility Test (PET) 2021. Explain that through this examination, proposals have been received from various departments to recruit more than 50,000 posts. The Commission has been taking action to rectify the shortcomings of these proposals for a long time. Despite this, it has not been clarified in the Preliminary Qualification Examination (PET) advertisement that for which and how many posts this application has been sought. The status of ambiguity persists due to not knowing the number of posts Competitive candidates say that the State Public Service Commission or Union Public Service Commission, both are conducting recruitment examinations through preliminary and main examination. In all, the details of the recruitment related posts and their vacancies are made available at the time of application. This leaves the candidate unclear about his preparation. Here the intention of the Commission is not clear. Details of the posts not given by the Commission for this reason The chairman of the commission, Praveer Kumar, says that PET 2021 has to be given for recruitment to all the vacant posts falling within the purview of the commission. On the other hand, the main exam 2021 will be for the relevant posts of different departments. This is the reason that the details of the posts have not been given by the Commission yet. The Commission will release the details of related posts and vacancies at the time of the main examination. The two-stage examination system will be valid only for the posts to be advertised in future. For the posts which have been advertised earlier, the selection process will be done according to the procedure given in the respective advertisement. The Commission had made the syllabus and examination plan for PET available on the website of the Commission on 20 February. It has been made available again with the application. OTR requirement to finish for preliminary examination The Commission announced on 26 March that one-time registration (OTR) will be mandatory for appearing in the two-stage examination system, preliminary examination or main examination. The OTR has been started on the website of the Commission. About 5.50 lakh candidates did the OTR and the commission has barely generated 1.08 lakh e-locker among them. The Commission has eliminated the OTR requirement for this preliminary examination, estimating 30 to 35 lakh applications in PET. In this case, all applicants will have to complete the online application. The main examination will be based on the marks obtained in the preliminary examination Subordinate Services Selection Commission covers all posts for direct recruitment of grade pay 1900 or more and grade pay- less than 4600. The marks / scores obtained by the Commission in the Preliminary Examination will be released. The corresponding score / marks will be made the basis for conducting the main examination. If the commission receives a recruitment offer for posts with compulsory qualifications less than high school or its equivalent, it will conduct a separate examination, skill test or physical examination for the same. It will be reported separately. Excessive application will be tested in many shifts The Commission has said that if the number of applications for PET is excessive, the written examination can be conducted in more than one shift. The process of normalization will apply if there is an examination in more than one shift. The Commission will issue the PET date later. The chairman of the commission, Prabor Kumar, has said that the score of the candidates appearing in the examination will be valid for one year from the date of uploading the examination results on the website of the commission.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों से 50,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती कराने के प्रस्ताव मिल चुके हैं। आयोग इन प्रस्तावों की खामियों को सुधार कराने की कार्यवाही लंबे समय से करता रहा है। इसके बावजूद प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) विज्ञापन में स्पष्ट नहीं किया गया कि यह आवेदन किन-किन व कितनी पदों के लिए मांगे गए हैं।

 

पदों का संख्या पता न होने की वजह से बनी रहती है अस्पष्टता की स्थिति

प्रतियोगी अभ्यर्थियों का कहना है राज्य लोक सेवा आयोग हो या संघ लोक सेवा आयोग, दोनों ही प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के जरिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। सभी में आवेदन के समय ही भर्ती से संबंधित पद व उनकी रिक्तियों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाता है। इससे अभ्यर्थी को अपनी तैयारी को लेकर अस्पष्टता रहती है। यहां आयोग की मंशा स्पष्ट नहीं हो रही है।आयोग द्वारा इस वजह से नहीं दिया पदों का विवरण

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि आयोग के दायरे में आने वाले सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पीईटी 2021 देनी होती है। वहीं मुख्य परीक्षा 2021 अलग-अलग विभागों के संगत पदों के लिए होगी। यही वजह है कि अभी आयोग द्वारा पदों का विवरण नहीं दिया गया है। आयोग मुख्य परीक्षा के समय संबंधित पदों व रिक्तियों का ब्योरा जारी करेगा। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल भविष्य में विज्ञापित किए जाने वाले पदों के लिए ही मान्य होगी। जो पद पूर्व में विज्ञापित हो चुके हैं, उनके सापेक्ष चयन की कार्यवाही संबंधित विज्ञापन में दी गई प्रक्रिया के अनुसार ही होगी। आयोग ने पीईटी के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना 20 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई थी। इसे आवेदन के साथ फिर उपलब्ध करा दिया गया है

 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए खत्म की ओटीआर की अनिवार्यता

आयोग ने 26 मार्च को एलान किया था कि द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली की प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा, दोनों में शामिल होने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य होगा। आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर शुरू करा दिया गया है। करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने ओटीआर किया और आयोग उनमें से बमुश्किल 1.08 लाख का ही ई-लॉकर जनरेट कर पाया है। आयोग ने पीईटी में 30 से 35 लाख आवेदन का अनुमान लगाते हुए इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ओटीआर अनिवार्यता समाप्त कर दी है। ऐसे में समस्त आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन को पूरी कार्यवाही करनी होगी।

 

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी मुख्य परीक्षा

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दायरे में ग्रेड पे 1900 या इससे अधिक तथा ग्रेड पे- 4600 से कम के सीधी भर्ती के समस्त पद आते हैं। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक / स्कोर जारी कर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के आयोजन के लिए इसी स्कोर / अंक को आधार बनाया जाएगा। आयोग को यदि हाईस्कूल अथवा इसके समकक्ष से कम अनिवार्य अर्हता वाले पदों का भर्ती प्रस्ताव मिलेगा तो वह उसके लिए अलग से परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

 

अत्यधिक आवेदन तो कई शिफ्टों में होगी परीक्षा

आयोग ने कहा है कि पीईटी के लिए आवेदन पत्रों की संख्या यदि अत्यधिक होगी तो लिखित परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में कराई जा सकती है। एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी। पीईटी की तिथि आयोग बाद में जारी करेगा। आयोग के चेयरमैन प्रबोर कुमार ने बताया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का स्कोर परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से एक वर्ष तक मान्य रहेगा।

 

 

Exit mobile version