नौकरी अपडेटस
सीआरपीएफ जीडीएमओ में भर्तीयां शुरु, पढ़े पूरी खबर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जीडीएमओ पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 मई को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह वॉक इन इंटरव्यू मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए है। अभ्यर्थी इस भर्ती और रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी आधिकारिक अधिसूचना के जरिए पा सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in विजिट करनी होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए सीआरपीएफ यूनिट, जीसी, सीएचएस संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरा जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 16 पदों को भरा जाना है।