Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एसएसपी के निर्देश पर रिकवरी सैल ने बरामद किए लाखों के फोन।

recovery-cell-recovers-lakhs-of-phones-on-ssps-direction

देहरादून :एसएसपी के निर्देश में खोए हुए मोबाइल फोन कि रिकवरी हेतु सैल का गठन किया गया था, रिकवरी टीम ने 200 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हे उनके स्वामियों को लौटा दिया गया है।खोए मोबाइल फोन कि सूचना मिलते ही सैल तत्परता से कारवाही करती है और जल्द से जल्द फोन के बरामदगी की कोशिश करती है, पहले भी टीम द्वारा कई खोए फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम सर्विलेंस के माध्यम से दिल्ली,हरियाणा,उत्तरप्रदेश,बिहार,झारखंड आदि राज्य से विकासनगर,सहसपुर,सेलाकुई,कालसी क्षेत्र से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करती हैं।खोए हुए फोन वापिस पाकर सभी स्वामी बेहद खुश हुए और पुलिस टिम की सराहना करते हुए धन्यवाद किया। सूचना के अनुसार बरामद 200 मोबाइल फोन तीस लाख रुपए की कीमत के हैं।
रिपोर्ट संध्या कौशल

Exit mobile version