
देहरादून :उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू चुकी गई। जिससे चारों धामों में रौनक लौट आई है। बीते शनिवार को यात्रा के पहले दिन सुबह से ही बाजार सजे हुए दिखाई दिए। होटल, स्टे होम और अन्य प्रतिष्ठान भी खुल गए थे। लंबे इंतजार के बाद चारों धामों के मार्ग जयघोष से गूंज रहे थे। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन चारों धामों में 1276 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हालांकि, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए देवस्थानम बोर्ड ने गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी।
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को नई एसओपी जारी की।
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को नई एसओपी जारी की चार धामों में ‘दर्शन’ के लिए पंजीकरण और ई-पास अनिवार्य होगा साथ ही भक्तों के लिए यह आवश्यक है कि उनके पास या तो COVID19 वैक्सीन की दोनों खुराकें हों या फिर नकारात्मक COVID रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो।
संध्या कौशल।