डोईवाला: रविवार को रामनवमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा डोईवाला में पथ संचालन किया गया। पथ संचालन के दरमियान ग्रामीणों में स्वयंसेवकों पर
पुष्पों की वर्षा की और उनका हौसला बढ़ाया।
स्वयंसेवको ने अपना पथ संचालन का कार्यक्रम ऋषिकेश रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका से आरंभ किया और नगर के विभिन्न स्थानों और मार्गो से होते हुए पथ संचालन समाप्त किया।
कई क्षेत्रों से गुजरने और कई किमी के मार्ग पर स्वयंसेवक अनुशासनबद्ध होकर चले और साथ ही देशभक्ति और देशहित के नारे लगाए गए। डोईवाला चौक पर वरदान सेठ, गोपाल, जसविंदर सिंह, अमन वर्मा, अमरजीत सिंह, मयंक तयाल, पवन बिष्ट आदि ने पुष्पा वर्मा से स्वागत किया।
संचालन में मुख्य रूप से सुभाष कृषाली, संपूर्णानंद थपलियाल, ताराचंद अग्रवाल, ईश्वर चंद अग्रवाल, करन बोरा, विक्रम सिंह नेगी, विनय कंडवाल, हरीश कोठारी, नरेंद्रपाल सिंह रावत, संपूर्ण सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, पंकज शर्मा, लच्छीराम लोधी, मनीष मैथानी, प्रकाश कोठारी, संदीप नेगी, सोनू गोयल, सुंदर लोधी समेत अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।