Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चमोली में देखा गया दुर्लभ कस्तूरा मृग, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

Chamoli - Big news is coming out of Chamoli district of Uttarakhand. Where the rare musk deer has been seen in the Kedarnath Wildlife Sanctuary area of ​​Chamoli. The picture of this rare musk deer was captured in the camera. According to the information, after about 10 years, the musk deer has been seen in the area, due to which the forest division officials are very happy. Divisional Forest Officer Kedarnath Forest Division Amit Kanwar says that the forest department is working as a master project for the conservation of musk deer, under which the activities of musk deer have been observed in camera traps at various places, after which special attention will be paid to its conservation. and their activities are being monitored and noted.

चमोली – उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर चमोली के केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में दुर्लभ कस्तूरा मृग देखा गया है  । इस दुर्लभ कस्तूरा मृग की तस्वीर कैमरा में कैद हो गई ।जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब 10 वर्षों के बाद कस्तूरा मृग देखने को मिला है जिससे वन प्रभाग के अधिकारियों काफी खुश नजर आ रहे है ।  प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग अमित कंवर का कहना है कि कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए वन विभाग मास्टर प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर कैमरा ट्रैप में कस्तूरी मृग की गतिविधियां देखी गई है जिसके बाद उसके संरक्षण पर विशेष नजर रखी जा रही है तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा उसे नोट किया जा रहा है।

Exit mobile version