Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस संक्रमण, मरीजों की संख्या 118 हुई

Dehradun - While the number of corona patients is decreasing in the state, the same black fungus infection is wreaking havoc. Let us tell you that the number of patients infected with black struggle fungus has increased to 118 in the state, so far 9 people have also died due to this infection. It is worth noting that the black fungus is growing rapidly in the capital Dehradun, according to the information received by the health department, 17 patients from black fungus have been reported in the capital Dehradun on Monday, while other districts including Udham Singh Nagar and Nainital. Black fungus infection is also spreading rapidly.

देहरादून –  एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है तो वही ब्लैक फंगस संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है । आपको बता दें कि प्रदेश में ब्लैक संघर्ष फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या 118 हो चुकी हैं तो वहीं अब तक इस संक्रमण से 9 लोगों की जान भी जा चुकी है। गौर करने वाली बात यह है की ब्लैक फंगस राजधानी देहरादून में तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस से के 17 मरीज सामने आए हैं जबकि , ऊधमसिंह नगर और नैनीताल सहित अन्य जिलों में भी ब्लैक फंगस संक्रमण तेजी से फैल रहा है ।

Exit mobile version