देहरादून :भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया गया है, पीड़िता की पुत्री की ओर से भरण पोषण हेतु धारा 125CRPC में महेश नेगी के विरुद्ध परिवार न्यायालय देहरादून में मुकदमा दाखिल किया गया है। पहले भी कई बार विधायक महेश नेगी द्वारा मुकदमे में तारीख लगने पर अपनी ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया। महेश नेगी के खिलाफ आरोप है कि दिनांक 25.9.2021 परिवार न्यायालय देहरादून में जवाब हेतु तिथि नियत थी। विधायक महेश नेगी की ओर से फिर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। जिस पर कुमारी अनन्या के अधिवक्ता श्री एस पी सिंह एडवोकेट द्वारा कड़ी आपत्ति की गई और परिवार न्यायालय द्वारा सख्ती दिखाते हुए विधायक महेश नेगी पर जुर्माना लगाया गया। जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 8.10.2021 नियत की गई है।
रिपोर्ट संध्या कौशल।