
ज्योति यादव, डोईवाला। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का अभद्र पोस्टर जारी करने पर डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत रानीपोखरी कांग्रेस मंडल द्वारा रानीपोखरी में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की भाजपा ओछी राजनीति करने पर उतर गई है । कांग्रेस के शीर्ष नेता की छवि को खराब करने के लिए पहले भी भाजपा द्वारा कई बार कोशिश की जा चुकी है । आज देश उम्मीद भरी नजर से राहुल गांधी की ओर देख रहा है । उनके द्वारा निकली गई भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की नींव हिल गई है जिससे घबराकर भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है । आगामी 2024 के चुनावों में भाजपा की लंका में आँग लगना तय है ।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी व डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसा पोस्टर जारी कर भाजपा की विकृत मानसिकता देश की जनता के सामने उजागर हुई है । राहुल गांधी पर पहले फर्जी आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया और लोकसभा से सदस्यता रद्द की गई । मगर जब सर्वोच्च न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आया तो भाजपा के लोग तिलमिला गए । राहुल गांधी के द्वारा डरो मत, का नारा दिया गया जिससे देश की जनता भाजपा की कुरीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर रही है ।
रानीपोखरी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार व डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि आज जो व्यक्ति भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है उसके घर ईडी व सीबीआई को भेजा जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । राहुल गांधी द्वारा भाजपा द्वारा लगाई गई नफरत की आँग को मोहब्बत से बुझाने का काम किया जा रहा है जिससे भाजपा के नेताओ के होश उड़ गए हैं ।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,रानीपोखरी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,थानों कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट,अनिल कोठियाल,बलवंत मनवाल,सुरेंद्र मनवाल,योगीश पुंडीर,जोगिंदर सिंह,महेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह टिंकू,तारा देवी,रेखा कांडपाल सती,दिनेश सजवाण,अनिल कुमार,अतुल सकलानी,मुकेश कुमार,भरत भंडारी,अजय गैरोला,रमेश सकलानी,अमन बिष्ट आदि मौजूद रहे ।