
ज्योती यादव,डाईवाला। रानीपोखरी में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से विभिन्न विभागों को अपनी ट्रेनिंग कार्यक्रमों को करने में सहूलियत मिलेगी।
बुधवार को उत्तरा एंपोरियम के समीप बने सीएम टी सी सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र रानी पोखरी का मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर के लाभ बताएं कहा कि विभिन्न विभाग इससे लाभान्वित होंगे कहा कि ब्लॉक में यह एक इंटीग्रेटेड सेंटर होगा, बताया कि बुधवार को वह विभिन्न ग्राम पंचायत का भ्रमण करने आए हैं।
कविता नेगी ने कहा कि महिलाओं के लिए यह सेंटर बेहद लाभकारी होगा केंद्र में महिलाएं विभिन्न प्रकार के कार्यों में दक्ष हो सकेंगे। इस दौरान प्रधान सुधीर रतूड़ी, सूरज चमोली आदि तमाम अधिकारी में महिलाएं मौजूद रही।