Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जनता को जल्द समर्पित होंगे रानीहाट पुल और स्टेडियम: डॉ धन सिंह रावत

Dehradun - Minister of State for Disaster Management and Rehabilitation Dr. Dhan Singh Rawat is on a visit to his assembly constituency Srinagar these days. Let us inform that today Dr. Rawat made a surprise inspection of the Ranihat bridge under construction by the Railways and the stadium under construction in Srikot. During the inspection, Rawat instructed the officials for quality construction. During the inspection, Dr. Dhan Singh Rawat instructed the officials to complete the Ranihat bridge by the month of October and the stadium by the month of September and to make a green zone by inspecting the rain shelter near the bridge. Along with this, he also directed SDM Srinagar to make a proposal regarding waste disposal. According to the information received, Srinagar is going to get the gift of an international level stadium soon. Minister Dr. Dhan Singh Rawat inspected this stadium today. He instructed the officials to expedite the works of the stadium. During this, Matbar Singh Rawat, Atar Singh Aswal, Girish Painuli, Sudhir Joshi, SDM Srinagar Ravindra Visht, Tehsildar Sunil Raj, Project Manager of BKJ Aftab Alam, Project Manager of PMC Satyajit Khanduri etc. were present.

देहरादून – आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दौरे पर है।  बता दें, कि आज डॉ रावत ने  रेलवे द्वारा निर्माणाधीन रानीहाट पुल तथा श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रावत ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डॉ धन सिंह रावत ने रानीहाट पुल को माह अक्टूबर एवं स्टेडियम को माह सितम्बर तक पूरा करने व पुल के समीप रेन बसेरा का निरीक्षण कर यहां ग्रीन जोन बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  इसके साथ ही उन्होंने कूड़ा निस्तारण को लेकर एसडीएम श्रीनगर को प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की सौगात जल्द मिलने वाली है। इस स्टेडियम का आज मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश अधिकरियों को दिए। इस दौरान  मातबर सिंह रावत, अतर सिंह असवाल, गिरीश पैन्यूली, सुधीर जोशी, एसडीएम श्रीनगर रविन्द्र विष्ट, तहसीलदार सुनील राज, बिकेजे के प्रोजेक्ट मैनेजर आफताब आलम, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यजीत खंडूड़ी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version