ज्योति यादव। शातिर शराब तस्करों ने एंबुलेंस से चुना शराब तस्करी का रास्ता, तो पुलिस तो पुलिस ठहरी, शक होने पर रोका, पूछा और गाड़ी में मरीज की जांच की तो मरीज की जगह निकली अवैध शराब की 20 पेटी।
रानी पोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा और उनकी टीम ने शातिर शराब तस्करों को एंबुलेंस में शराब की अवैध तस्करो करते पकड़ा तो डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने फिर थपथपाई थानाध्यक्ष राणा की पीठ।
एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर कर रहे थे शराब तस्करी रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला सहित कुल 04 अभियुक्तों को 20 पेटी अवैध देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार। शराब तस्करी करने वाले सभी आरोपी ऋषिकेश के है निवासी, पूर्व में भी तस्करी के आरोप जा चुके है जेल।