Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रणदीप सुरजेवाला का मोदी सरकार पर तंज , कहा पोलियो के टीके लगने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नहीं लगवाए थे अपने पोस्टर

In a press conference of Congress MP Rahul Gandhi, Randeep Surjewala took a jibe at the Modi government and said that the country had the highest number of polio vaccines in a single day in February 2012. However, the difference between then and now is that the then Prime Minister Manmohan Singh did not get his posters installed. Let us inform that today Congress MP Rahul Gandhi has issued a white paper on Corona by holding a press conference. In this white paper a detailed report has been prepared for the Modi government to deal with the third wave. Rahul Gandhi said that the third wave of corona is going to come in the country and for this the government needs to be prepared in advance. Rahul Gandhi said that we have prepared the White Paper in detail, its aim is not that the government made various mistakes, but to help the country prepare for the third wave. The third wave is about to hit the country, so we are again telling the government that they should make full preparations for it. Apart from this, Rahul Gandhi said that the goal of the White Paper is to prepare for the third wave so that when the third wave comes, people can easily get oxygen, medicines, beds in the hospital. Corona is not just a biological disease but an economic social disease, so the government needs to provide financial assistance to the poor people.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में एक दिन में फरवरी 2012 को पोलियो के सर्वाधिक टीके लगे थे। हालांकि तब और अब में फर्क इतना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पोस्टर नहीं लगवाए थे।बता दें कि आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना पर एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस श्वेत पत्र में मोदी सरकार के लिए तीसरी लहर से निपटने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और इसके लिए सरकार को पहले से तैयार रहने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की, बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए।

 

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि व्हाइट पेपर का लक्ष्य तीसरी लहर के लिए तैयारी है ताकि तीसरी लहर जब आए तब लोगों को आसानी से ऑक्सीजन, दवाईयां, अस्पताल में बेड मिल जाएं। कोरोना सिर्फ बायोलॉजिकल बीमारी नहीं है बल्कि इकोनॉमिकल सोशल बीमारी है इसलिए सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देनी की जरूरत है।

 

Exit mobile version