Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राम भरोसे चल रही है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था – हाईकोर्ट

The Allahabad High Court has made a sharp comment on the rapid increase in infection in small towns, towns and rural areas of the state and the negligence in the treatment of patients, saying that the Ram's health system in the state is trusting. This needs immediate improvement. The court has directed the Additional Chief Secretary Medical and Health to fix the responsibility considering the negligence of doctors and medical staff in the disappearance of Kovid patient Santosh Kumar admitted in Meerut Medical College. The court has directed the state government to take steps to improve the medical infrastructure in hospitals of the state in four months and to make five medical colleges as SGPGI level institutions.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के छोटे शहरों, कस्बों व ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से बढ़ने तथा मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। इसमें तत्काल सुधार की आवश्यकता है।कोर्ट ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड मरीज संतोष कुमार के लापता होने में डाक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही को गंभीर मानते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य को जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को चार माह में प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकीय ढांचा सुधारने और पांच मेडिकल कॉलेजों को एसजीपीजीआई स्तर का संस्थान बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version