उत्तराखंडबड़ी ख़बर

Ramdev Was Furious When Asked The Question : पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़के रामदेव, बोले- नहीं दूंगा जवाब, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं

Ramdev Was Furious When Asked The Question : देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर 2014 में मुखर रहने वाले बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में बाबा रामदेव महंगाई के मुद्दे को लेकर पूछे गये सवालों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बाबा रामदेव लगभग धमकी भरे अंदाज में पत्रकारों को डांटते हुए सुने जा रहे हैं.

Ramdev Was Furious When Asked The Question : तेल और सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया गया

पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने बाबा रामदेव से जुड़ा ये वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बाबा रामदेव तेल, सिलेंडर की बढ़ती कीमत पर पूछे गये सवालों पर भड़कते हुए दिख रहे हैं. विनोद कापड़ी ने इस वीडियों को ट्वीट करते हुए क्या कुछ लिखा है देखिए…बाबा रामदेव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के शुरुआत में एक पत्रकार पूछता है कि आपने टीवी चैनलों पर कहा था कि कौन सी सरकार आपको चाहिए, जिसमें तेल और सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया गया.

Ramdev Was Furious When Asked The Question : ‘मैंने टीवी चैनलों पर बाइट दी थी, अब नहीं देता हूं

जिस पर पहले तो बाबा रामदेव मजाकिया अंदाज में पत्रकार से पीछा छुड़ाते हुए नजर आते हैं लेकिन पत्रकार एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराता है. जिस पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैं तुम्हारें प्रश्नों का जबाव नहीं देता, तुम कोई ठेकेदार हो क्या? इसके बाद पत्रकार फिर से चैनलों का हवाल देते हुए प्रश्न को दोहरा रहा है. जिस पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहते हैं, ‘मैंने टीवी चैनलों पर बाइट दी थी, अब नहीं देता हूं, कर लो तुम्हें जो करना है.

Ramdev Was Furious When Asked The Question : रामदेव से सवाल पूछे थे, जिस पर बाबा रामदेव बिफर पड़े

अब चुप हो जा, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं.’ बाबा रामदेव आखिर में दोबारा ऐसा सवाल न करने की बात भी कह रहे हैं.बता दें 2014 में विपक्ष के तमाम नेताओं समेत योग गुरू बाबा रामदेव ने महंगाई और तेल की कीमतों पर यूपीए सरकार पर हमला बोला था. तब बाबा रामदेव ने लोगों से नरेंद्र मोदी को चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार बनी तो देश में 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और सिलेंडर 200 रुपए का मिलेगा. इसी मामले को लेकर पत्रकार ने बाबा रामदेव से सवाल पूछे थे, जिस पर बाबा रामदेव बिफर पड़े.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0