Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप प्रवक्ता संजय भट्ट का बड़ा बयान कहा, “रामदेव बाबा हरिद्वार की राखी सावंत”

Dehradun - Aam Aadmi Party spokesperson Sanjay Bhatt made statements targeting yoga guru Baba Ramdev. Yes, Sanjay Bhatt has described Baba Ramdev as Rakhi Sawant of Haridwar. Along with this, he said that creating controversy for the branding of his goods has been happening all over the film world. But now Ramdev, the self-styled contractor of Ayurveda and Yoga of Indian culture, laughed at the death of the Corona Warriors doctors in branding to sell their goods. Many of his videos have gone viral on social media. But this attack is not a direct attack on the IMA or Allopath, but on the Government of India. Ramdev's statement '1000 doctors died even after applying Corona's double vaccine, how is this doctor'? In the statement, laughter can be called shameless when it dies. But the 'Why our children' 6.48 crore corona vaccine is sold to foreign countries' lawsuits are put on trial. And Patanjali's Lala Ramdev is directly challenging, where is the police, central government, Uttarakhand government? Ayurveda, Homeopath and Allopath have their own place. Take him forward, don't make him disputed for your personal selfishness, Lala.

देहरादून – आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए किए बयान दिए । जी हां संजय भट्ट ने बाबा रामदेव को हरिद्वार की राखी सावंत बताया है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने माल की ब्रांडिंग के लिए विवाद पैदा करना यह सब फिल्मी दुनिया मे होता रहा है। लेकिन अब भारतीय संस्कृति के आयुर्वेद व योग के स्वयम्भू ठेकेदार रामदेव अपना माल बेचने के लिए ब्रांडिंग करने में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों की मौत पर हंस रहे। सोशल मीडिया में उनके कई वीडियो वायरल हो रहे। लेकिन यह हमला IMA या एलोपैथ पर नहीं सीधा-सीधा भारत सरकार पर हमला है। रामदेव का बयान ‘1000 डॉक्टर तो कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद भी मर गए, यह कैसी डॉक्टरी’ बयान में मरने पर हंसी को तो निर्लज्जता ही कहा जा सकता है। लेकिन ‘हमारे बच्चों की 6.48 करोड़ कोरोना वैक्सीन विदेशों को क्यों बेची’ पोस्टर पर मुकदमें हो जाते हैं। और पतंजलि का लाला रामदेव सीधा चुनौती दे रहा, कहाँ है पुलिस, केंद्र सरकार, उत्तराखण्ड सरकार? आयुर्वेद, होम्योपैथ, एलोपैथ सबकी अपनी-अपनी जगह है। उसको आगे ले जाइए, अपने निजी स्वार्थ के लिए उसको विवादित मत बनाइये लाला।

Exit mobile version