देहरादून :राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बड़ा बयान देकर राजनीति में हलचल मचा दी है। शुक्रवार को मीडिया पाठशाला कार्यक्रम में अनिल बलूनी प्रदेश भाजपा की मीडिया टीम को आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार की टिप्स देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द एक दो लोगों को छोड़कर हर कांग्रेसी भाजपा में आने का इच्छुक है और संपर्क कर रहा है। लेकिन भाजपा हाउस फुल है। दरअसल कुछ समय पहले हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में बयान देते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा को पंजाबी भाई बताया था, जिसे लेकर अनिल बलूनी ने उन पर निशाना साधा था और कहा था राजनीति कीजिए दो-दो हाथ कीजिए हम तैयार हैं,लेकिन बाजवा के हाथों में हिंदुस्तान के सैनिकों का खून लगा है और उसे हरीश रावत भाई बुला रहे हैं, यह एक निराशा वाली बात है, कोई भी व्यक्ति भारत में जनरल बाजवा को भाई नहीं मानता न कहता है। इसके लिए हरीश रावत को माफी मांगनी चाहिए, जिस तहर हरिश रावत बातें कर रहे हैं उससे कांग्रेस का और साथ साथ समाज का भी नुकसान है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह उत्तराखंड आएंगे और यहां की जनता से मुलाकात करेंगे साथ हि कहाँ हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बने उसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। शुक्रवार को मीडिया पाठशाला कार्यक्रम में अनिल बलूनी के साथ ही प्रदेश चुनाव के सह प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह भी मौजूद रहे।
कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निशाने पर बीजेपी।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी कहा है कि भाजपा के कई नेता हमोर संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग हमारे संपर्क में हैं। हम उनमें से कुछ को ही पार्टी में शामिल करेंगे। पिछले पांच साल में भाजपा के खिलाफ कार्य कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा उसके बाद ही बाहर से किसी को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा।
दूसरा सत्र।
कार्यशाला का आयोजन आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में हुआ। कार्यशाला का शुभ आरंभ पुष्कर सिंह धामी ने किया।कार्यशाला में सुबह नौ बजे तथा 11 बजे उद्घाटन सत्र हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और नूपुर शर्मा भी मौजूद थे। दूसरे सत्र में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा अनिल बलूनी ने मीडिया टीम से रूबरू किया।
तीसरा सत्र।
तीसरा सत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, गौरव भाटिया, नूपुर शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी कि उपस्थित में किया जाएगा।
कार्यशाला में पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनिलिस्ट, सभी मोर्चो के प्रदेश मीडिया प्रभारी व सहप्रभारी, सभी जिलों के मीडिया प्रभारी, प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक, सह संयोजक तथा मोर्चो के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी शामिल हो रहे हैं।
रिपोर्ट -संध्या कौशल।